नागपुर/दि.11– स्थानीय गिट्टी खदान परिसर में रहनेवाली 15 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ पडोस में ही रहनेवाले वायुसेना कर्मचारी द्वारा दुराचार किये जाने का मामला कल सोमवार को अपरान्ह 3 बजे के आसपास उजागर हुआ और पीडिता की शिकायत पर गिट्टीखदान पुलिस ने वायुसेना कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया. पश्चात उसे आज मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 12 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश जारी हुआ.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, फिलहाल चंदीगढ में तैनात रहनेवाले वायुसेना कर्मचारी आदित्य धनराज का 12 मई को ही विवाह होना है. ऐसे में वह विवाह करने हेतु चंदीगढ से छुट्टी लेकर अपने घर वापिस आया हुआ था. पीडिता का घर उसके पडोस में ही है. जहां पर वह अपनी मां व तीन बडे भाईयोें के साथ रहती है तथा दोनों परिवारों के घर की छत आपस में जुडी हुई है. शिकायत के मुताबिक सोमवार की दोपहर 2 बजे पीडिता धूप में सूखने हेतु डाले गये कपडे लेने के लिए छत पर आयी थी. इस समय आदित्य धनराज भी छत पर ही था. जिसने पीडिता को छत पर अकेली पाकर अपने घर की छत से उसके घर की छत पर छलांग लगाई और उसे दबोचते हुए उसके साथ लैंगिक अत्याचार किया. साथ ही इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. जिससे पीडिता बुरी तरह घबरा गई. पश्चात मां व भाईयों द्वारा पूछे जाने पर उसने पूरा मामला बताया. जिसके बाद संबंधित परिवार द्वारा तुरंत ही पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए वायुसेना कर्मचारी आदित्य धनराज को गिरफ्तार किया. ऐसे में अब अपने विवाहवाले दिन आदित्य धनराज पुलिस की कस्टडी में रहेगा और 12 मई को ही उसे दोबारा अदालत में पेश किया जायेगा.