विदर्भ

नौ महीने पश्चात चेन्नई की विमान सेवा पूर्ववत

नागपुर-चेन्नई-नागपुर 5 दिसंबर से होगी शुरु

नागपुर/दि.3 – पिछले नौ महीने के लॉकडाउन के पश्चात अब अनलॉक अंतर्गत विमानसेवा पूर्ववत शुरु हो चुकी है. जिसमें नागपुर-चेन्नई-नागपुर 5 दिसंबर से नियमित शुरु होगी. धार्मिक, पर्यटन, शिक्षण, रोजगार व पर्यटन की द़ृष्टि से नागपुर से चेन्नई के लिए स्वतंत्र विमान सेवा शुरु की गई थी. पिछले वर्ष नवंबर में विमान सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया था. जिसमें इंडिगो तथा गो-ऐअर ने विमान सेवा शुरु की थी.
उसके पश्चात कोरोना की पार्श्वभूमि पर किए गए लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से देशांतर्गत विमान सेवा बंद की गई. तब से लेकर अब तक चेन्नई-नागपुर विमान ने यहां से उडान ही नहीं भरी. सोमवार को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नागपुर अंर्तराष्ट्रीय विमान तल ने नई विमान सेवा समय सूची प्रकाशित की है. जिसके अनुसार 5 दिसंबर से विमानसेवा नियमित शुरु की जाएगी. पिछले कुछ वर्षो में वैद्यकीय सेवा के लिए चेन्नई जाने वाले मरीजों की संख्या बढी है. उसके अलावा दक्षिण-पूर्वोत्तर देशों में सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया, थॉयलैंड, लाओस, वियतमान इन देशों में जाने वाले पर्यटकों की संख्या सतत बढ रही है. पर्यटन के लिए चेन्नई सर्वोत्तम विमानतल है. यहां से विमान सेवा शुरु किए जाने पर प्रवासियों में उत्साह का वातावरण है.

सातों ही दिन हवाई सेवा

इंडिगों ने सातों ही दिन हवाई सेवा यहां से देने का निर्णय लिया है. समय सारणी के अनुसार विमान नागपुर से चेन्नई के लिए सुबह 7 बजे उडान भरेगें.

Related Articles

Back to top button