नागपुर/दि.12 – रास्ते पर दौडने वाले वाहनों का इंधन महंगा है, ऐसे में हवाई जहाज के इंधन के दर भी हवा में चल रहे है. गर्मी के सिजन के लिए देश के अंतर्गत और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग बढ गई है. इसके लिए हवाई यात्रा करने के लिए ज्यादा रुपए गिनकर देना पड रहा हेै.
हवाई जहाज के इंधन (एटीएफ) की कीमत बढ जाने के कारण ऑईल हिट का प्रभाव कम करने के लिए विमान कंपनियों ने यात्रा किराया बढा दिया हेै. विमान कंपनियों के इस निर्णय के कारण कुछ मार्ग के हवाई जहाज का किराया लगभग दो गुना अधिक हो चुका है. व्यस्त हवाई मार्ग पर औसतन किराया एक वर्ष पूर्व की तुलना में 50 से 60 प्रतिशत अधिक बढ गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ जाने के कारण सरकारी तेल कंपनियों ने विमान के इंधन की कीमत बढा दी है. नागपुर के बारे में बात करे तो, मुंबई और दिल्ली मार्ग के हवाई जहाज के किराये बढ गए है. मई माह में दर अधिक दिखाई दे रहे है. नागपुर-दिल्ली के लिए माहभर पूर्व टिकट बुक करायी तो 2 हजार 500 से 2 हजार 600 रुपए देना पडता है. अब इसके लिए 4 से 5 हजार रुपए गिनना पड रहा है. गर्मी में पर्यटकों की बढती संख्या देखते हुए विमान कंपनियों ने भी किराया बढा दिये जाने की बात कही जा रही है. इस बारे ेमें जानकारी देते हुए इंडिगो के नागपुर कार्यालय के सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार सिजन देखकर किराया बढाया जाता है. फिलहाल गर्मी की छुट्टी होने के कारण मई माह से आगे हवाई यात्रा के लिए अनुकूल सिजन है. इसका लाभ एअर लाईन्स कंपनियां उठाएंगी.
यात्रियों की संख्या बढी
फिलहाल नागपुर से पुणे, गोवा, दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलोर, हैदराबाद, इंदौर, कोलकात्ता, लखनऊ की विमान सेवा शुरु है. सोमवार 26 विमान का आगमन व 29 विमानों का निर्गमन दर्ज किया गया. पिछले कुछ माह पर नजर दौडाई जाए तो यात्रियों की संख्या बढी है. इसका अच्छा परिणाम आय के रुप में दिखाई दे रहा है.