विदर्भ

वर्षभर में विमान यात्री 4 लाख से बढे

एमआईएल को मिला 63.79 करोड का राजस्व

नागपुर/ दि.18 – वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर आंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रा करने वाले 4 लाख विमान यात्री बढे है. इस कारण मिहान इंडिया लिमिटेड को पूरे वर्ष में विमान यात्रा से 63 करोड 79 लाख 58 हजार 851 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
विकासशील शहर के रुप में नागपुर की तरफ देखा जाता है. इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों में नागपुर शहर राजनीतिक गतिविधियों का बडा केंद्र बना है. वीआईपी की गतिविधियां नागपुर में बढी है, इस कारण हवाई यात्रा में दिनोदिन वृध्दि होती जा रही है. साथ ही केंद्र सरकार व विमान कंपनी की तरफ से मिलने वाली सुविधा के कारण हवाई यात्रा के तरफ लोगों की रुची बढी है. शहर के अनेक लोग हर दिन विमान से नागपुर-मुंबई आवाजाही करते है. इसी कारण नागपुर में पूरे वर्ष में विमान से 11 लाख 11 हजार 4 यात्रियों का आगमन हुआ हैं और 11 लाख 54 हजार 82 यात्रियों ने नागपुर विमान से प्रयाण किया हैं. सूचना अधिकार कार्यकर्ता अभय कोलारकर व्दारा मिहान इंडिया लिमिटेड से पूछी गई सूचना के अधिकार में इस यात्रा से 63.79 करोड रुपए मिहान इंडिया लिमिटेड को मिले है.

Related Articles

Back to top button