मुख्य समाचारविदर्भ

अजीत कभी रोते, कभी 8 दिन गायब होते

बावनकुले ने दिया प्रत्युत्तर

नागपुर/ दि. 28- विपक्ष के नेता अजीत पवार द्बारा भाजपा का ही करेक्ट कार्यक्रम करने की प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को दी गई चेतावनी पर भाजपा नेता ने भी कडा प्रत्युत्तर दिया है. बावनकुले ने कहा कि अजीत पवार कभी रोते हैं, 8-8 दिन अंडरग्राउंड होते हैं. किसका करेक्ट कार्यक्रम करना है, यह जनता तय करती है.
बावनकुले ने कहा कि कांग्र्रेस और राष्ट्रवादी युति रहने पर भी कभी राकांपा 75 का आंकडा पार नहीं कर सकी. वह क्या करेक्ट कार्यक्रम करेगी. उन्होंने दावा किया कि बारामती शहर के अलावा संपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अजीत पवार के व्यवहार को लेकर लोग नाराज है. वे यह भी बोले कि उनकी एन्ट्री पश्चात अजीत पवार डर रहे हैं. इसलिए सदन में उन्होंने करेक्ट कार्यक्रम के बारे में कहा. उनका कब करेक्ट कार्यक्रम होगा, यह 2024 में जनता तय करेगी. बावनकुले ने पवार की चुनौती स्वीकार होने की बात कही.
Supriya-sule-amravati-mandal
* देशमुख प्रकरण का प्रायश्चित
इस बीच सुप्रिया सुले ने अजीत पवार को सरकारी विमान उपलब्ध करवाने की खबर पर कहा कि देशमुख प्रकरण का यह प्रायश्चित हो सकता है. सुले ने आरोप लगाया कि अनिल देशमुख के साथ बदले की राजनीतिक हुई. एक प्रश्न पर उन्होंने पत्रकार को कडा उत्तर दिया कि वे अजीत दादा की ट्रैवल एजेंट नहीं है.

Related Articles

Back to top button