विदर्भ

अकोला-तिरुपती, पूर्णा-तिरुपती रेलगाड़ियों की अवधि पांच महीने के लिए बढ़ी

नांदेड़/दि.25 – यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे ने नांदेड़ रेलवे विभाग में फिलहाल दौड़ रही अकोला-तिरुपती-अकोला एवं पूर्णा-तिरुपती-पूर्णा इन साप्ताहिक ट्रेनों को 1 अप्रैल से 2 अगस्त दरमियान अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है.
1 अप्रैल से 27 जुलाई तक तिरुपती-अकोला (07605) रेलवे हर शुक्रवार को तिरुपती से 12.30 बजे निकलकर अकोला में 12.15 बजे पहुंचेगी. 3 अप्रैल से 31 जुलाई तक अकोला-तिरुपती (07606) रेलवे हर रविवार को अकोला से सुबह 8.20 बजे निकलकर तिरुपती में सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी. 4 अप्रैल से 1 अगस्त 2022 तक पूर्णा-तिरुपती (07607) रेलवे हर सोमवार को पूर्णा से दोपहर 12.40 बजे निकलकर तिरुपती में सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी. 5 अप्रैल से 2 अगस्त 2022 तक तिरुपती-पूर्णा (07608) रेलवे हर मंगलवार को तिरुपती से रात 8.15 बजे निकलकर पूर्णा में दोपहर 3.20 बजे पहुंचेगी.

यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर रेलवे की एक फेरी रद्द

दक्षिण पश्चिम रेलवे के हिंदुपुर-पेनुकोंडा एवं येल्हंका-पेनुकोंडा सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य पूर्ण करने के लिए नॉन-इंटर लॉक वर्किंग किया जायेगा. जिसके चलते कुछ गाड़ियों पर असर हुआ है. इनमें से नांदेड़ रेल्वे विभाग से दौड़ने वाली गाड़ी यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर गाड़ी की एक फेरी रद्द की गई है. 27 मार्च को डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (19309) रद्द की गई है. 29 मार्च को यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस (19302) की एक फेरी रद्द की गई है.

Related Articles

Back to top button