अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

अकोला के मां-बेटा रतलाम में गिरफ्तार

बेच रहे थे ब्राउन शुगर

अकोला/दि.4- रतलाम पुलिस ने अकोला निवासी मल्लिका खातुन और उसके 24 साल के बेटे अफजल खान को रतलाम में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में दबोचा हैं. आरोपियों से 50 लाख मूल्य की आधा किलो से अधिक गर्द जब्त किए जाने की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला और उसका बेटा यह गर्द बेचने इंदौर की तरफ आ रहा था. तब गुप्त सूूचना के आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने ट्रेन से उतरते ही घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा. उनसे 505 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. आरोपियों का पीसीआर लेकर उनके इंदौर के नेटवर्क का खुलासा की कोशिश पुलिस कर रही है. पुलिस का यह भी आरोप है कि मादक पदार्थो की विक्री कर युवाओं को नशे का आदी बनाया जा रहा है.

Back to top button