अकोट प्रतिनिधि/दि.26 – तहसील के अकोली जहांगीर गांव स्थित सरकारी राशन दूकान में वितरण हेतु लाये गये अनाज को छिपाकर रखनेवाली सरकारी राशन दुकान सहित एक गोदाम पर जिला आपूर्ति अधिकारी के पथक द्वारा विगत 23 सितंबर को छापा मारा गया. जहां से 1700 क्विंटल सरकारी राशन का अनाज बरामद किया गया. इस मामले में सर्वाधिक उल्लेखनीय बात यह है कि, चार दिन बीत जाने के बावजूद आपूर्ति विभाग द्वारा इस कार्रवाई की जानकारी को छिपाकर रखा गया.
बता दें कि, इन दिनों अकोट तहसील में सरकारी राशन दूकानों में गरीबोें को वितरित करने हेतु भेजे जानेवाले सस्ते सरकारी राशन की बडे पैमाने पर कालाबाजारी किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है. इस संदर्भ में आवश्यक पडताल एवं मिली जानकारी के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी के पथक ने ए.टी. गोठवाल नामक राशन दुकानदार के गोदाम पर छापा मारा. जहां पर सरकारी अनाज के साथ ही अनाज का अतिरिक्त स्टॉक पाया गया. जिसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने गोदाम में स्टॉक को जप्त करते हुए सील कर दिया. साथ ही राशन वितरण से संबंधित पूरा रिकॉर्ड भी जब्त कर लिया. लेकिन सर्वाधिक हैरत इस बात को लेकर जतायी जा रही है कि, इस कार्रवाई के चार दिन बाद तक जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी उजागर नहीं की गई. ऐसे में संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि, सरकारी राशन की कालाबाजारी में अकोट तहसील कार्यालय के कुछ आपूर्ति विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है. जिसे प्रशासन द्वारा छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.