विदर्भ

अक्षय गणोरकर की सफलता

वरूड/दि.14 – स्थानीय ब्राम्हणपुरी निवासी मेधावी छात्र अक्षय बाबाराव गणोरकर ने स्पर्धा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. बैंक ऑफ इंडिया में लिपिक पद पर उसकी नियुक्ति हुई है. इस सफलता के प्रति उसका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.
अक्षय के पिता पतसंस्था में लिपिक है. उसका अल्पवेतन में परिवार जैसे तैसे चलता है. ऐसे में उसकी मां भी सिलाई कार्य कर घर चलाने में सहयोग देती है. जागृत पालक गणोरकर दंपत्ति ने अपनी अल्प आय में भी बेटी तथा बेटे दोनों को पढाया. कोरोना काल में बेटी का विवाह किया तथा बेेटे की पुणे में एमबीए की पढाई करने भेजा. अक्षय ने कोरोना के समय में स्पर्धा परीक्षा की तैयारी की. सफलता प्राप्त कर बैंक ऑफ इंडिया में लिपिक पद पर उसकी नियुक्ति हुई है. उसकी तथा पालको की मेहनत सफल हुई है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता शिक्षक तथा मित्रों को दिया है.
इस सफलता पर प्रा. अश्वपाल वानखडे, यशपाल जैन, अमोल कुकडे, कैलाश कालबांडे, मदन तायवाडे, दीपक थोरात, मदन तायवाडे, दीपक थोरात, योगेश्वर खासबागे, युवराज आंडे, बालासाहब यावले आदि ने उसका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button