विदर्भ

शराब से लदा वाहन पुलिस के निजी वाहन से भिडा

तीन कर्मी घायल, जान से मारने का प्रयास करनेवाले दो गिरफ्तार

येलाकेली के समीप धाम नदी के पुल की घटना
वर्धा/ दि. 20- शराब से लदे वाहन का पीछा करते समय शराब विक्रेता ने सीधे पुलिस के निजी वाहन को टक्कर मारी. जिसे निजी वाहन पुल की सुरक्षा दीवार से भिडकर पलटी खा गया. इसमें तीन पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस कर्मचारियों को जान से मारने का प्रयास करने के मामले मेें दो लोगों को सावंगी पुलिस ने आज तडके गिरफ्तार कर लिया. यह घटना देर रात 12.30 बजे येलाकेली के समीप धाम नदी के पुल पर घटी. मोनू विश्वकर्मा,योगेश पेटकर के गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है.
अमरावती जिले के राजू जयस्वाल के बार से वर्धा जिले में शराब लायी जा रही है. ऐसी जानकारी अपराध शाखा पुलिस को मिली. जिस पर पुलिस कर्मचारी निजी वाहन क्रमांक एम.एच. 32/ वाय-5107 द्बारा शराब से लदी कार क्रमांक एम.एच. 43/ पी.वी.-5066 का पीछा कर रहे थे. पुलिस ने कार चालक को रोकने का इशारा किया. परंतु कार में सवार आरोपी ‘जो करना है कर ले, हम रूकेंगे नहीं’ ऐसा कहते हुए तेजी से कार भगाने लगे. पुलिस ने पीछा किया. ऐसे में येलाकेली के धाम नदी के पुल पर अचानक शराब तस्करों ने कार पुलिस के वाहन के सामने आडी लगादी और पुलिस के वाहन को सामने से टक्कर मार कर काफी दूर तक घसीटती हुई ले गया. पुलिस का वाहन पुल के सुरक्षा दीवार से टकराकर पल्टी खा गया. इस हादसे में तीन पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मचारी पर इलाज जारी है.

Related Articles

Back to top button