मुख्य समाचारविदर्भ

शराबी ने 8 लोगों पर किया प्राणघातक हमला

सभी घायलों पर अस्पताल में इलाज जारी

* घायलों में तीन परिवारों के लोगों का समावेश
* समय रहते प्रतिकार करने पर टला अनर्थ
खामगांव/दि.29 – शराब के नशे में धूत रहने वाले गणेश दिवनाले नामक आरोपी ने गहरी नींद में सो रहे तीन परिवारों के 8 लोगों पर प्राणघातक हमला किया. जिसके चलते आठों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें स्थिति गंभीर रहने के चलते इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ युवकों द्बारा समय रहते प्रतिकार करने और पुलिस के आने तक गणेश दिवनाले को थ्रेशर से बांधकर रखे जाने के चलते आगे का अनर्थ टल गया.
इस जानलेवा हमले में संतोष संभारे (22), सदाशिव एकडे (66), तुलसाबाई एकडे (62), सागर हुरसाड (26), संजय हुरसाड (48), सविता सांबारे (45), सुनिता हुरसाड (47) व अनुराधा कोल्हे (23) ऐसे 8 लोग घायल हुए है. जिसमें से संतोष सांभारे की स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे नागपुर रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों पर अकोला व खामगांव के अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने गणेश दिवनाले को अपनी हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया. जिसे अदालत में न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया.

Back to top button