नागपुर/प्रतिनिधि दि.१८ – कोविड संक्रमण के प्रसार व संभावित खतरे को टालने हेतु विदर्भ क्षेत्र के सभी जिला व सत्र न्यायालयों व अन्य कनिष्ठ न्यायालयों में ऑनलाईन कामकाज शुरू करने का आदेश मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ द्वारा सोमवार को जारी किया गया है. जिसके लिए नागपुर के प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश संजय मेहरे द्वारा लागू की गई एसओपी को अमल में लाये जाने का निर्देश दिया गया है.
इससे संबंधित मामले पर न्यायमूर्ति द्वय सुनील शुक्रे व अविनाश घारोटे की अदालत के समक्ष सुनवाई हुई. जिसमें विदर्भ क्षेत्र की सभी अदालतों के लिए उपरोक्त निर्देश जारी किये गये है. साथ ही हाईकोर्ट ने यह एसओपी विदर्भ के सभी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीशों को भेजने का निर्देश न्यायिक व्यवस्थापकों को दिया है और कहा है कि, सभी संबंधित प्रधान व जिला सत्र न्यायाधीशों ने अपने अख्तियार में आनेवाले न्यायालयों में इस एसओपी को लागू करने पर विचार करना चाहिए और इस संदर्भ में एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी चाहिए. सोमवार से नागपुर जिला व सत्र न्यायालय, दिवाणी न्यायालय, लघुवाद न्यायालय, वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधीकरण, मुख्य न्यायदंडाधिकारी तथा प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी न्यायालयों में ऑनलाईन कामकाज शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए विडीयो कांफ्रेंसिंग की अलग-अलग लिंक उपलब्ध करायी गयी है.