विदर्भ

अचलपुर के तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल रवाना

अचलपुर/दि.10– एक छात्रा का पीछा कर उसे छेडछाड करनेवाले तीनों आरोपियों को अचलपुर न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के निर्देश दिए.

जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों के नाम मो. जाहीद खान, शेख रईस और शेख सलीम है. अचलपुर के थानेदार प्रदीप सिरस्कार के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी मनोज सुरडकर, राहुल जवंजाल, डीबी स्क्वॉड के पुरुषोत्तम बावनेर, श्रीकांत वाघ, नितिम कलमटे, प्यारेलाल जामुनकर ने इन तीनों आरोपियों को शिकायत मिलते ही तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. इस कारण शहर में कोई तनाव निर्माण नहीं हुआ. दो समुदायों का प्रकरण रहने से परिस्थिति तनावपूर्ण होने की संभावना थी. पुलिस उपनिरीक्षक रिना सदार मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button