बेड बढाने के साथ ही मनुष्य संसाधन की आवश्यकता पर दें ध्यान
कोरोना की तीसरी लहर के लिए रहे तैयार
नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – कोरोना महामारी की पहली लहर के पश्चात अब दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग की पोल खुलने के पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्बारा अब अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने पर जोर दिया जा रहा है. नागपुर सहित विदर्भ के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की संख्या बढा दि गई है साथ ही ऑक्सीजन प्लांट का भी निर्माण किया जा रहा है. औषधियों की आपूर्ति भी बढा दी गई है अब कोरोना की तीसरी लहर उसका सामना करने के लिए आत्मविश्वास निर्माण हुआ है.
इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ मानव संसाधन भी बढाने की आवश्यकता विशेषज्ञों द्बारा व्यक्त की गई है. नागपुर व अमरावती विभाग के सभी जिलों में सुविधाएं बढाने पर जोर दिया जा रहा है. नागपुर शहर ेमें अन्य जिलों से भी उपचार के लिए मरीजों के आने की वजह से यहां के स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आज की स्थिति में नागपुर शहर में बगैर ऑक्सीजन के 16 हजार 632 बेड है. तथा ऑक्सीजन के 944 व आयसीयू में 2 हजार 808 तथा वैंटिलेटर के 996 बेड उपलब्ध है.
नागपुर शहर की जनसंख्या 46 लाख मानकर योजना कार्यान्वित की गई है. जिसमें एक हजार जनसंख्या के पीछे ऑक्सीजन के 2.16 बेड है. अन्य जिलो की तुलना में नागपुर में बेड की संख्या सर्वाधिक है. अन्य जिलों में भी संख्या बढाने पर जोर दिए जाने की आवश्यकता विशेषज्ञों द्बारा व्यक्त की जा रही है.
-
विदर्भ की स्थिति
जिला ऑक्सीजन बेड आयसीयू बेड
नागपुर 9944 2808
वर्धा 951 174
भंडारा 948 308
चंद्रपुर 865 256
गडचिरोली 617 95
गोंदिया 955 521
अमरावती 1013 527
अकोला 674 215
वाशिम 705 112
यवतमाल 544 182
बुलढाणा 1457 494