विदर्भ

डॉ. यशवंत मनोहर को आंबेडकर जीवन गौरव

साहित्य पुरस्कारों की घोषणा

नागपुर/दि.10– सामाजिक सांस्कृतिक परिवर्तन का लक्ष्य लेकर दलित, शोषित, पीडित तथा वंचित लोगों के जीवन को अपने साहित्य में अभिव्यक्ति देनेवाले लेखक – कवियों को आंबेडकराईट मुव्हमेंट ऑफ कल्चर एंड लिटरेचर संस्था पुरस्कृत करती है. इस बार के संस्था के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जीवन गौरव पुरस्कार हेतु डॉ. यशवंत मनोहर के नाम की घोषणा आज अध्यक्ष दादाकांत धन विजय और सचिव डॉ. मच्छिंद्र चोरमारे ने की. उसी प्रकार वसंत मून वैचारिक संशोधन पुरस्कार नागपुर के मिलिंद कीर्ति, बाबुराव बागुल उपन्यास पुरस्कार मुक्ताईनगर के उल्हास निकम, नामदेव ढसाल काव्य पुरस्कार यवतमाल के प्रशांत वंजारे, दया पवार आत्मकथन पुरस्कार जलगांव के राजू बावीस्कर, अश्वघोष नाट्य पुरस्कार, पुणे की प्रतिमा ंइंगोले तथा डॉ. भगवानदास हिन्दी दलित साहित्य पुरस्कार दिल्ली के कर्मशील को घोषित किया गया है. आगामी 9 मार्च को विदर्भ हिन्दी मोर भवन में पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. 10 हजार रूपए नगद, सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह पुरस्कार का स्वरूप हैं.

Related Articles

Back to top button