
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सेवाग्राम स्थित पुरानी बस्ती निवासी कुंदन रुपचंद कोकाटे (22) यह एम्बुलन्स क्रमांक एमएच 33 जी 0626 लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था़ उसे कुछ मरिज शास्त्री चौक ले जाने थे़ दोपहर 12.30 बजे वह सरकारी अस्पताल के सामने मोबाईल पर बात करते हुए खडा था़ इसी दौरान मदनी निवासी संघर्ष लोखंडे उसके 3 मित्रों के साथ वहां पहुंचा़ उसने एम्बुलन्स मालिक तन्मय मेश्राम के बारे में पुछा़ कुंदन ने कुछ न बताने पर संघर्ष ने उसपर चाकू से हमला कर दिया़ इतना ही नहीं तो उसे एम्बुलन्स में डालकर वाहन लेकर वहां से निकले़.
पोस्टऑफीस चौराहे पर किसी तरह कुंदन ने एम्बुलन्स से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई़ पश्चात संघर्ष एम्बुलन्स लेकर हाईवे से सटे साटोडा शिवार में ले गया़ जहां पेट्रोल डालकर एम्बुलन्स आग के हवाले कर दी़ दूसरी ओर कुंदन ने शहर थाने में पहुंच कर वारदात की जानकारी दी़ घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर आग बुझाई़ सूत्रो के अनुसार संघर्ष की विवाहित बहन कुछ दिनों पूर्व तन्मय के साथ भागने की जानकारी है़ इसी बात पर गुस्साए संघर्ष ने इस वारदात को अंजाम दिया़ इसके पूर्व भी प्रेमप्रकरण के चलते उनके विवाद हुए थे़ देर शाम को पुलिस ने संघर्ष लोखंडे और बादल सुनील लुथड़े को हिरासत में लिये जाने की जानकारी है़ प्रकरण में शहर पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया़ आगे की जांच थानेदार योगेश पारधी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण नितनवरे कर रहे है़