नागपुर/दि.21 – सना खान हत्याकांड मामले के प्रमुख आरोपी व जबलपुर के कुख्यात अपराधी अमित उर्फ पप्पू साहू व उसके साथियों के खिलाफ अब ब्लैकमेलिंग व फिरौति का मामला भी दर्ज किया गया है. पता चला है कि, अमित साहू ने जबलपुर व नागपुर में रहने वाले अपने साथिदारों की सहायता से 35 वर्षीय महिला को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताडित करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पश्चात उस पर दबाव डालकर उसे कई बडे व अमिर लोगों के पास भेजा गया था और उसे उन लोगों के साथ अश्लील फोटो व वीडियो निकालने पर मजबूर करने के साथ ही उन फोटो व वीडियों के जरिए अमित साहू ने नागपुर में कई संभ्रांत लोगों को बदनामी का भय दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया और उनसे फिरौति भी वसूल की. जिसके चलते अमित साहू के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए नागपुर पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया है.
बता दें कि, सना खान हत्याकांड मामले में अमित साहू सहित धर्मेंद्र यादव को विगत शनिवार ही नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जांच व पूछताछ करनी शुरु की. जिसके दौरान एक नया मामला सामने आया. ऐसे में अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, अमित साहू ने अपनी गैंग के जरिए नागपुर में कितने लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे धन उगाई की है.