
तिवसा/दि.1 – नेत्रदान में अमरावती जिला एक नंबर पर है ऐसा प्रतिपादन पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. वे तिवसा में आयोजित पूर्व विधायक भैय्यासाहब ठाकुर की जयंती के उपलक्ष्य में नेत्रजांच शिबिर में बोल रही थी. शनिवार को आयोजित इस नेत्रजांच शिबिर का 300 से अधिक जरुरमंदो ने लाभ उठाया. इस अवसर पर दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, तिवसा के नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर, महिला व बालकल्याण सभापति पूजा आमले, चिकित्सा अधिकारी पवन मालसुरे, दिलीप कालबांडे, मुकूंदराव देशमुख, योगेश वानखडे, अंकुश देशमुख, सागर राउत, दिवाकर भूरभूरे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
स्व. पूर्व विधायक भैय्यासाहब ठाकुर की जयंती पर आयोजित इस नेत्रजांच शिविर में शनिवार को सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगने लगी थी. विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उपस्थित मरीजों की नेत्र जांच की और मरीजों का मार्गदर्शन किया. आदित्य ज्योत फाउंडेशन तथा भैय्यासाहब ठाकुर समिति द्बारा जरुरतमंदो के लिए नेत्रजांच शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें मोतिया बिंद, मधुमेह जैसे मरीजों के रोगों की जांच की गई. इस अवसर पर जरुरतमंदो को चष्मों का भी वितरण किया गया.
साथ ही विद्यार्थियों की ज्ञानसंस्कृति में वृद्धी हो इस उद्देश्य को लेकर विद्यार्थियों के अध्यन के लिए वाचनालय व अभ्यासिका की आवश्यकता होती है. जिसमें तिवसा यहां पर अभ्यासिका भी शुरु की गई. इस अभ्यासिका में छात्र अपने आत्मविश्वास व परिश्रम के बल पर सफलता हासिल करें ऐसा आहवान भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस समय किया. तिवसा पुलिस थाना परिसर में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बहुद्देशीय सभागृह व वाचन अभ्यासिका का शुभारंभ पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते संपन्न हुआ. इस समय नगराध्यक्ष वैभव वानखेडे, पंचायत समिति सभापति पूजा आमले, पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि एन बालाजी, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव, तिवसा के तहसीलदार वैभव फरतारे, पुलिस निरीक्षक रिता उईके, सहायक पुलिस निरीक्षक विवेकानंद भारती, राजेश पांडे, शैलेश महस्के उपस्थित थे.