विदर्भ

अमरावती की पुनरावृत्ति हुई, तो छोडने का नहीं

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की वीडियो क्लिप हुई वायरल

* नये साल से धूमधडाका शुरू होने की बात भी कही

औरंगाबाद/दि.18– विगत दिनों जो प्रयास अमरावती में हुआ, यदि उसकी पुनरावृत्ति महाराष्ट्र में कहीं पर भी होती है, तो छोडने का नहीं. इस आशय का वक्तव्य रहनेवाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि, राज ठाकरे ने यह बयान औरंगाबाद में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया था. जिसमें वे यह कहते हुए भी देखे जा रहे है कि, नये साल में जमकर धुमधडाका होगा.
इस समय सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे है कि, जो प्रयास अमरावती में हुआ, वैसा प्रयास यदि दुबारा महाराष्ट्र में होता है, तो बिल्कुल छोडने का नहीं और यदि दुबारा ऐसा होता है, तो प्रत्येक मनसे सैनिकोें द्वारा लोगों को बताया जाये कि, वे अपने घर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का झंडा हमेशा फहराये रखे. हम नये साल से धुमधडाका शुरू करेंगे. साथ ही इस वीडियो क्लिप में राज ठाकरे यह भी कहते है कि, सभी कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों का विश्वास संपादित करना चाहिए. एक बार यदि विश्वास संपादन कर लिया तो, फिर हमें वोट मांगने की भी जरूरत नहीं पडेगी और लोग हमारे काम को देखकर ही हमें वोट देंगे. इस समय उन्होंने यह भी कहा कि, मौजूदा दौर में सभी राजनीतिक दलों द्वारा लोगों को जाति भेद में विभाजीत कर दिया गया है. ऐसे में सभी को चाहिए कि, वे अपने शहर व राज्य के विकास हेतु एकजूट हो.

Related Articles

Back to top button