विदर्भ

दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र मंडल पर आनंद कसंबे

केंद्र सरकार ने की नियुक्ति

नागपुर/ दि.23 – केंद्र सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय अंतर्गत आनेवाले मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर नियामक मंडल पर यवतमाल के आनंद कसंबे की नियुक्ति केंद्र सरकार व्दारा की गई. केंद्र सरकार व्दारा नियुक्त आनंद कसंबे महाराष्ट्र राज्य के पहले व्यक्ति है. इसके अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, कर्नाटक, तेलंगना, आंद्रप्रदेश इन राज्यों से भी प्रत्येक एक-एक व्यक्ति की नियुक्ति मंडल पर की गई.
आंनद कसंबे लोककला के अभ्यासक है और उनके ‘शोध भाकरीचा’ सिरियल दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया है. चित्रकार, व्यंगचित्रकार, दूरदर्शन प्रतिनिधि के नाम से विख्यात आनंद कसंबे, संस्कार भारती विदर्भ प्रदेश लोककला विधि के संयोजक है. उनके अगुवाई में लोककला के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते है. इसके पहले वे महराष्ट्र शासन की सांस्कृति समिति पर भी कार्यरत थे.

Back to top button