नागपुर/ दि.11– एनडीए की परीक्षा देने आये और रेलवे स्टेशन पर सोए एक प्रत्याशी का मोबाइल अज्ञात आरोपी ने चुरा लिया. मोबाइल पर फोन किया तो उस चोर ने फोन उठाया और मोबाइल वापस देता हुं मगर 2 हजार रुपए फोन पे कर, इतना नहीं तो फोन पे का पासवर्ड बता, ऐसी शर्त रखी. जिससे उस प्रत्याशी समेत पुलिस भी हक्के-बक्के रह गए.
शरद वानखडे नामक युवक वाशिम से एनडीए की परीक्षा देने के लिए 9 अप्रैल को नागपुर को आया. रविवार 10 अप्रैल को परीक्षा होने के कारण और नागपुर में रहने की व्यवस्था न होने से वह अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन पर सो गया. उसे गहरी नींद लगी देखकर अज्ञात आरोपी ने उसका 13 हजार रुपए कीमत का मोबाइल चुरा लिया. उस विद्यार्थी ने परीक्षा के बाद लोहमार्ग पुलिस थाने में जाकर मोबाइल चोरी की शिकायत दी. इतने में उसने अपने चोरी के मोबाइल पर फोन किया. चोर ने बाकायदा फोन भी उठाया. चोर ने कहा कि, तुझे अगर मोबाइल चाहिए तो मुझे 2 हजार रुपए तेरे मोबाइल फोन पे पर भेज और फोन पे का पासवर्ड बता, ऐसा कहकर अपनी डिमांड रखी. उसके बाद चोर ने मोबाइल स्वीचऑफ कर डाला. पुलिस ने अज्ञात चोर पर अपराध दर्ज कर तलाश शुुरु की.