विदर्भ

डॉ. पंजाबराव देशमुख की 125वीं जयंती महोत्सव के फलक पर हर्षवर्धन देशमुख की फोटो से रोष

सम्मान समिति के अध्यक्ष प्रवीण राउत ने उठाया सवाल

मोर्शी/दि.1– शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 125वीं जयंती महोत्सव के लगे हुये फलक पर भाऊसाहब देशमुख की तुलना में हर्षवर्धन देशमुख की बड़ी फोटो लगाने के कारण बहुजन समाज में गुस्सा फैला हुआ है. डॉ. पंजाबराव देशमुख सम्मान समिति के अध्यक्ष प्रवीण राऊत ने इस मुद्दे पर सवाल पूछा है. 125वीं जयंती भाऊसाहब की या हर्षवर्धन देशमुख की? ऐसा प्रसिद्धि पत्रक के माध्यम से कहने से नया विवाद शुरू हुआ है.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था, अमरावती के माध्यम से शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 125वीं जयंती मनाई जा रही है. इसके अंतर्गत कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन भी किया जा रहा है. इस संदर्भ में अमरावती सहित सभी पांचों जिलों में लगे हुये फलकों पर शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की बहुत छोटी सी फोटो लगाने पर डॉ. पंजाबराव देशमुख सम्मान समिति के अध्यक्ष प्रवीण राऊत बहुत आक्रामक हुये हैं. उन्होंने सवाल पूछा है कि, बहुजन समाज को शिक्षा के दरवाजे खोलने वाले शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख ने हमारी पीढ़ियों को बचाया. उनके कार्य का सम्मान के तौर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शासन स्तर पर शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की जयंती मनाई जाये, इसके लिये अधिकृत शासन निर्णय भी घोषित किया. जिसके कारण आनंद का माहौल रहते समय इस आनंद में बाधा निर्माण करने का प्रयास हर्षवर्धन देशमुख की ओर से हो रहा है. जिन डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख ने अपना घर गिरवी रखकर श्रद्धानंद हॉस्टल को चलाया, उन डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख ने अपने परिवार का भी विचार नहीं किया. ऐसे त्यागमूर्ति की जान पर हर्षवर्धन देशमुख यह जी रहे हैं, जिससे बहुजन समाज में उनके खिलाफ काफी बड़े प्रमाण में चिढ़ पैदा हुयी है. उनकी यह कृति बहुत ही निषेधात्मक है. भाऊसाहब देशमुख की शिक्षण संस्था के माध्यम से मलिदा लेने वाले हर्षवर्धन देशमुख को निश्चित ही इस बात का भान नहीं रहा है कि, डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की 125वीं जयंती मनाते समय उनकी फोटो बड़ी लगाएं, लेकिन उन्होंने इस माध्यम से खुद का ही ‘उदो उदो’ करना शुरू किया है. कृषि प्रदर्शनी तथा विविध कार्यक्रमों के आयोजन संदर्भ में लगे हुये फलकों पर शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख की बहुत छोटी फोटो और उस पर हर्षवर्धन देशमुख की उस फोटो की तुलना में चार गुना बड़ी फोटो लगायी गयी है. यह मामला निंदनीय है, हम इस बात का निषेध कर रहे हैं, ऐसी जानकारी भी प्रवीण राऊत ने प्रसिद्धि पत्रक के माध्यम से दी है.

Related Articles

Back to top button