विदर्भ

संतप्त नागरिकों ने तिवसा न.प.के गेट के ही सामने दिया मृतदेह को विसावा

गांव की स्मशान भूमि की ओर जाने वाले मार्ग का पुल ढहने से दिक्कत

मोझरी/दि.18 – तिवसा नगर पंचायत कार्यालय से सटी स्मशानभूमि की ओर जाने वाले रास्ते का पुल बारिश के कारण ढहजाने से नागरिकों को मृतदेह की अंतिम यात्रा नगर पंचायत के भीतर परिसर से ले जानी पड़ रही है. जिसके चलते संतप्त नागरिकों ने 17 सितंबर को नगर पंचायत कार्यालय के गेट के सामने मृतदेह को विसावा देकर आक्रोश व्यक्त किया. नगर पंचायत प्रशासन व्दारा जल्द से जल्द पुल का काम करवाने की मांग इस समय उपस्थित नागरिकों व्दारा की गई.
जिले के अनेक भागों में मूसलाधार बारिश के कारण घरों के नुकसान के साथ ही खेती, गांव के छोटे-बड़े पुल, रपटे का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. दस से बारह दिनों से नगरपंचायत के पास के बड़े नाले का स्लैब ढह जाने से स्मशानभूमि में जाने वाला रास्ता बंद है. जिसके चलते यहां के नागरिकों को मृतदेह नगर पंचायत कार्यालय से परिसर से ले जाना पड़ता है. गांव के ही नरेन्द्र किसन मकेश्वर (67) का गुरुवार को अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा नगरपंचायत परिसर से ले जाते समय कार्यालय के गेट के सामने ही मृतदेह को विसावा देकर नागरिकों ने ढहे हुए पुल के काम का निषेध व्यक्त करते आक्रोश किया. स्थानीय प्रशासन व्दारा नागरिकों की भावना का अंत न देखे, ऐसी चेतावनी अंतिम यात्रा में उपस्थित नागरिकों ने दी.

Related Articles

Back to top button