अंजनगांव सुर्जी/दि.10 – इस साल जोरदार बारिश के चलते तहसील के सभी नदी, नाले पानी से सराबोर हुए. जिससे नदी व नालों में बडे प्रमाण में रेत जमा हुई. अंजनगांव तसहील में रेतीघाटों पर प्रशासन व्दारा उत्खनन की पाबंदी लगाए जाने के बावजूद भी रेत माफिया नदी, नालों से अवैध उत्खनन कर रेती की तस्करी कर रहे है. राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे रेत की अवैध रुप से तस्करी की जा रही है. रेत माफिया व्दारा नदी, नालों में अवैध उत्खनन कर रहे है जिससे नदियों में बडे-बडे खड्डे पड गए है. शहर की शाहनूर नदी सहित अन्य नदियां व नालों से बडे प्रमाण में उत्खनन किए जाने पर पर्यावरण को धोखा निर्माण हो रहा है.
तहसील अंतर्गत आनेवाले खोडगांव, हंतोडा, मुर्हा, विहीगांव, चिंचोली, कुंभारगांव स्थित नदी, नालों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. राजस्व विभाग तथा पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते रेत की तस्करी की जा रही है. जिससे भू जलस्तर में गिरावट आ रही है साथ ही पर्यावरण को भी धोखा निर्माण हो रहा है. यह सब राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के आर्शीवाद से किया जा रहा है ऐसी चर्चा तहसील में व्याप्त है. जिलाधिकारी से इस ओर ध्यान देने की तथा अवैध उत्खनन बंद किए जाने की मांग परिसरवासियों व्दारा की जा रही है.