नागपुर /दि.14– राज्य के सभी जिलो को पालकमंत्री पद की प्रतीक्षा है. अब तक यह मामला सुलझा नहीं है. अब 16 जनवरी तक चित्र स्पष्ट होगा, ऐसा राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है. सोमवार को वे नागपुर में पत्रकारों के बातचीत कर रहे थे.
चंद्रशेखर बावनकुले ने पिछले सप्ताह में ही दो दिनों में पालकमंत्री का नाम घोषित होने का दावा किया था. लेकिन अब तक नामों की घोषणा नहीं हुई है. अब इसमें फिर से तारीख पर तारीख जैसा चित्र निर्माण हो गया है. पहले मुख्यमंत्री पद, फिर खाता वितरण और अब पालकमंत्री पद के लिए राज्य को इतनी प्रतीक्षा करनी पड रही है. पालकमंत्री पद बाबत तीनों दलों के नेताओं में गहन चर्चा हुई है. यह चर्चा सकारात्मक थी और 15 से 16 जनवरी तक निश्चित रुप से मार्ग निकलेगा ऐसा दावा बावनकुले ने किया है. इसके अलावा उन्होंने महाविकास आघाडी पर टिप्पणी की है. महाविकास आघाडी के नेताओं के पास कोई भी एजेंडा नहीं था और जनहित की कोई भी नीति नहीं थी. केवल भाजपा और महायुति का विरोध करने के लिए वे एकजुट हुए थे. अब स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में वे अलग-अलग लडने की भाषा कर रहे है. हम एकजुट है, स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव के लिए भाजपा तैयारी में है. हमारा दल कभी भी चुनाव के लिए सुसज्ज रहता है. कल भी चुनाव लगे तो हमारी तैयारी है. इस कारण अलग से तैयारी की आवश्यकता नहीं है. इस चुनाव में महायुति राज्य में नंबर एक पर रहेगी, ऐसा विश्वास बावनकुले ने व्यक्त किया. भाजपा की तरफ से सदस्यता पंजीयन पर जोर दिया जा रहा है. डेढ करोड सदस्य संख्या का लक्ष्य रखा गया है. एक पखवाडे में यह संख्या पूर्ण करने में सफलता मिलेगी. पश्चात बूथ प्रमुख, तहसील अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा, ऐसी जानकारी बावनकुले ने दी.