विदर्भ

जलगांव में मिले पुरातन चांदी के सिक्कें व स्वर्ण आभूषण

जलगांव/दि.28 – एरंडोल तहसील अंतर्गत कासोदा में घर का खोद काम करते हुए पुरातन चांदी के सिक्कें व स्वर्ण आभूषण मिले. जिसकी किमत 19 लाख 17 हजार 283 रुपए बताई गई. एरंडोल तहसील के कासोदा निवासी ताराबाई गणपति समदानी के पुराने घर का खोदकाम गांव के जेसीबी चालक जीतेंद्र बीरबल यादव, ज्ञानेश्वर संतोष मराठे, संजय उर्फ सतीश साहबराव पाटिल, राहुल भील कर रहे थे. खोद काम करते हुए इन्हें चांदी के सिक्कें स्वर्ण आभूषण दिखाई दिए. जिसमें इन्होंने इस बात की जानकारी घर मालक को दी.

Back to top button