मुख्य समाचारविदर्भ

भाजपा में कुछ भी हो सकता है, हमने पूरा मंत्रिमंडल ही बदल डाला

केंद्रीय राज्यमंत्री दानवे का बयान चल रहा चर्चा में

औरंगाबाद/दि.26- केंद्रीय रेल्वे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है और इस समय उनका एक और बयान जमकर चर्चा में चल रहा है. रावसाहब दानवे ने अपने इस बयान में कहा है कि, भाजपा में कभी भी कुछ भी हो सकता है. गुजरात में तो पार्टी ने पूरे मंत्रिमंडल को ही बदल डाला. हम पर हमारे वरिष्ठ नेताओं की पूरी नजर रहती है और हमें जो भी सरकारी काम दिया जाता है, उसे हर हाल में पूरा करना पडता है.
केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के उस बयान का भी मखौल उडाया. जिसमें उध्दव ठाकरे ने कहा था कि, भाजपा ने शिवसेना को धोखा दिया. दानवे के मुताबिक विगत विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना युती को बहुमत दिया था. लेकिन चुनाव के बाद जैसे ही उध्दव ठाकरे ने यह देखा कि, उनके बिना भाजपा सरकार स्थापित नहीं कर सकती, तो उन्होंने भाजपा को धोखा देते हुए कांग्रेस व राकांपा के साथ जाकर सरकार स्थापित की. लेकिन यह धोखा केवल हमारे साथ नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की आम जनता के साथ किया गया था. इस बात का ऐहसास खुद शिवसेना के कई विधायकों को हो चुका था. यहीं वजह है कि, उन्होंने शिवसेना में बगावत करते हुए भाजपा के साथ हाथ मिलाया और राज्य में नई सरकार की स्थापना हुई. इस समय भाजपा को मुख्यमंत्री पद नहीं मिलने को लेकर दानवे ने एक तरह से खेद भी जताया और कहा कि, राजनीति में कई बार बहुमत को सामने रखते हुए चलना होता है और इस समय शिंदे गुट को मुख्यमंत्री पद देना मौजूदा दौर के लिहाज से ज्यादा जरूरी व महत्वपूर्ण था.

Related Articles

Back to top button