रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
नागपुर/दि.16- भारतीय रेलवे ने 21 मंडलों में सहायक लोको पायलट पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया आयोजित कर रहा है. इसके लिए उम्र की बाध्यता में तीन साल की छूट दी गई है. अत: आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थी भी इसमें भाग ले सकेंगे.
भारतीय रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 5 हजार 692 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चला रहा है. कोरोना काल में दो साल बीत जाने से परीक्षाएं नहीं हो सकीं. परिणामस्वरूप, कई अभ्यर्थी आयु सीमा पार कर जाने के कारण भर्ती एवं रोजगार से वंचित रह गये. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है. सहायक लोको पायलट की भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए टैपेनहाई परीक्षाओं के संभावित कार्यक्रम की भी घोषणा की गई है.
* श्रेणीवार आयु में छूट
सामान्य के लिए 30 की जगह 33, ओबीसी के लिए 33 की जगह 36, एससी, एसटी के लिए 35 की जगह 38 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1991 से 1 जुलाई 2006, ओबीसी की 2 जुलाई 1988 से 1 जुलाई 2006, एससी, एसटी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 2 जुलाई 1986 से 1 जुलाई 2006 के बीच होनी चाहिए.
* इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें
इसके लिए कम से कम 10वीं कक्षा की शिक्षा या आईटीआई शिक्षा आवश्यक है. 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. यह सुविधा रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये. आरक्षित वर्ग के लिए 250.