विदर्भ

लोकसाहित्य के गहरे अभ्यासक डॉ.मधुकर वाकोडे की नियुक्ति

मराठी विकास संस्था के सदस्य चुने गए

अंजनगांव सुर्जी/दि.16 – लोकसाहित्य के गहरे अभ्यासक डॉ.मधुकर वाकोडे की अंजनगांव सुर्जी के मराठी विकास संस्था के सदस्य पद पर चयन किया गया है. जिसके चलते अंजनगांव सुर्जी तहसील सहित विदर्भ साहित्य प्रेमियों में हर्ष की लहर देखने को मिल रही है.
महाराष्ट्र सरकार के मराठी भाषा विभाग के राज्य मराठी विकास संस्था के नियामक मंडल के अशासकीय सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा हाल ही में की गई. इनमें विदर्भ के 4 लोगों का समावेश किया गया है. इस नियामक मंडल में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष सहित डॉ.मिलिंद मालसे, आबाजी डहाके, सुशांत नाईक, संजय डहाले, अविनाश कोल्हे, डॉ.प्रमोद मुनघाटे, सुनील वेलनकर, डॉ.भालचंद्र शिंदे, डॉ.सतिश बडवे, डॉ.मधुकर वाकोडे, नारायण कापुरवार आदि की विविध क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रतिनिधि के रुप में नियुक्ति की गई है. डॉ.मधुकर वाकोडे को लोक सांस्कृतिक क्षेत्र के विशेषज्ञ व्यक्ति के रुप में नियुक्ति की गई है. मधुकर वाकोडे अंजनगांव सुर्जी के राधाबाई सारडा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए है. उनकी नियुक्ति पर उमेश ढोक, तहसीलदार मनोहर चव्हाण, नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले, सुदेश मोरे, डॉ.अविनाश लोखंडे, नागेश गोडे, प्रशांत गोडे, प्रवीण बोके, धिरज काले, शार्दुल गोडे सहित अन्यों ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button