धारणी के पांच वकिलों की नोटरी के रुप में नियुक्ति
पहले एक के पास ही थी नोटरी, अब संख्या हुई 6
धारणी/दि.18– मेलघाट के धारणी तहसील में आदिवासियों के काम जल्द होने के लिए पांच वकिलों की नोटरी के रुप में नियुक्ति की गई है. पहले यह संख्या केवल एक ही थी. अब यह संख्या 6 हो गई है.
धारणी तहसील में नोटरी के रुप में एक ही वकील रहने से मेलघाट के नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पडता था. इस परेशानी को देखते हुए नागरिकों द्वारा यह व्यवस्था अधिक रहने की बात कही जाती थी. इसके तहत ऑनलाईन फॉर्म भरकर दी गई परीक्षा में पांच वकिलों की नोटरी के रुप में नियुक्ति हुई. नियुक्त हुए वकिलों में धारणी तहसील वकील संघ के अध्यक्ष राजू गोंडाणे, एड. कृष्णा मालवीय, एड. शैलेंद्र उर्फ पिंटू ठाकुर, एड. संदीप ठाकुर और एड धर्मेंद्र सोनी का समावेश है. धारणी तहसील में अब 6 नोटरी हो जाने से मेलघाट के नागरिकों को बडी राहत मिली है. नवनियुक्त पांचो नोटरी का मेलघाट वासियों ने अभिनंदन किया है.