विधानसभा क्षेत्र के विकास कामों को करे मंजुर- विधायक देवेन्द्र भुयार
अधिवेशन में मांगो के लिए सरकार का किया ध्यानाकर्षण
वरुड/दि.18– विधानसभा में अपनी मांगो को लेकर विधायक देवेन्द्र भुयार ने विधानभवन में अर्थ संकल्प अधिवेशन के बीच मोर्शी-वरुड तहसील के विविध विषयों पर सरकार का ध्यान केंद्रित कर मोर्शी-वरुड तहसील के विकास की दृष्टी से महत्वपूर्ण मांगो को प्रस्तावित किया. इन मांगो को पुरी करने के लिए निधी की मांग भी की. इस समय विधायक भुयार ने वरुड में अस्तित्व में आ रहे एमआईडीसी के विस्तारीकरण करने के लिए 500 हेक्टर जमीन संपादित कर प्रकल्प खडा करने कंपनी को प्रोत्साहित कर मेगा फूड प्रोसेसिंग प्रकल्प मंजूर करने की मांग रखी.
साथ ही करजगांव, उदापुर, पिंपलखुटा, डोंगरयावली, तिवसाघाट, गणेशपुर लिंगा, में मंजूर सबस्टेशन की निविदा निकाली जाए व मंजूर हुए 100 केवी से 300 ट्रांसफार्मर जल्द बिठाए जाए. वरूड मोर्शी तहसील में संत्रा उत्पादक किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति की जाए. तहसील में ईक्लास स्थान पर नए सोलर योजना कार्यान्वित किए जाने. बारी समाज के आराध्य देवता संत शिरोमणी रुपलाल महाराज के नाम से स्वतंत्र पानपिरी महामंडल की स्थापना कर 100 करोड रुपयों का नियोजन किया जाए. समाज के लोगों को शैक्षणिक, सामाजिक,आर्थिक, राजकिय, न्याय दिया़ जाए. व पाणपिपरी को राजाश्रय देकर पान का संशोधन कर नये वान विकसित कर पान को जीआई नामांकन दिया जाए व अंजनगांव में 10 करोड रुपये देकर संत शिरोमणी रुपलाल महाराज का आंतराष्ट्रीय दर्जे का स्मारक बनाया जाए. भाई समाज, धनगर समाज, पारधी समाज बंधुओं को राजमाता अहिल्याबाई होलकर व यशवंत चव्हाण मुक्त वसाहत योजना में वरुड तहसील के लिए 3 हजार घरकुल व मोर्शी तहसील के परिवारों के लिए 3 हजार घरकुल मंजुर किए जाए. ग्राम पंचायत पर बाकी बचे जलापूर्ति बिल से शासन 50 प्रतिशत छुट दे. जिलापरिषद अंतर्गत मंजुर हुए दो तहसिलों को स्वतंत्र जलापूर्ति योजना पर सोलर पंप व सोलर पैनल बिठाया जाए. जिसके कारण नागरिकों पर बिजली का भार नहीं आएगा. मुफ्त जलापूर्ति करते आएगे. मोर्शी तहसील के पार्डी स्वतंत्र 12 गांव जलापूर्ति योजना व वरुड तहसील के लोणी, पुसला व अन्य 11गांवों में जलापूर्ति योजना मंजुर कराने सहित आदि विकासात्मक विषयों पर चर्चा कर संपूर्ण विकास काम पुरे करने की मांग व उन कामों के लिए निधी उपलब्ध कराने की मांग सभागृह में विधायक देवेन्द्र भुयार ने की.