विदर्भ

अकोला हवाईअड्डे पर ढाई किमी के रन-वे को मंजूरी

जनवरी में एमएडीसी के साथ होगी बैठक

नागपुर / दि.३१- अकोला के हवाईअड्डे का रन-वे ढाई किलोमीटर का करने के लिए मंजूरी मिली है. फेरप्रस्ताव एमएडीसी द्वारा मंगाया गया है. इस संबंध में जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में एमएडीसी के साथ बैठक बुलाई जाएंगी. प्रत्यक्ष जगह का निरीक्षण किया जाएगा, यह बात मंत्री दीपक केसरकर ने कही. अकोला के हवाईअड्डा विस्तारीकरण का काम अनेक वर्षों से केवल भूसंपादन के अभाव में थमा है. विस्तारीकरण के काम को गति मिलने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा लगतार प्रयास चल रहे है. पश्चिम विदर्भ का विकास हो, इसके लिए १९४३ को अकोला हवाईअड्डे की स्थापना की गई. राज्य के २० हवाईअड्डे में से एक अकोला हवाईअड्डे के लिए रन-वे विस्तारित करने के लिए ६०.३४ हेक्टेयर जमीन डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा हस्तांतरित की गई, लेकिन अब तक २०.२४ हेक्टेयर जमीन संपादित नहीं होने का मुद्दा विधायक रणधीर सावरकर ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से उपस्थित किया. निधि के अभाव में राज्य सरकार द्वारा निजी जमीन अधिग्रहित करने टालमटोल हो रही है. यह काम रूकने से पश्चिम विदर्भ के अकोला, यवतमाल, बुलडाणा, वाशिम, हिंगोली इन पांच जिले का विकास रुका है, ऐसा विधायक सावरकर ने बताया. केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के साथ हुई बैठक में ढाई किलोमीटर के रन-वे का निर्णय लिया गया. एयरपोर्ट विकास प्राधिकरण द्वारा यह प्रक्रिया की जा रही है, ऐसा मंत्री केसरकर ने बताया.

Related Articles

Back to top button