ठेकेदार की मनमानी: डोंगरयावली-घोडदेव मार्ग का कार्य घटिया
उप सरपंच कुकडे ने आंदोलन की दी चेतावनी
मोर्शी/दि.26– तहसील के मध्यप्रदेश सीमा को जोडने वाले आखरी गांव घोडदेव को विगत 7 वर्षों को पक्की सडक की प्रतीक्षा है. खस्ताहाल मार्ग से आवागमन करना यहां के लोगों की विवशता बन गई है. गांव वहां सडक यह सरकार की घोषणा केवल कागजों तक ही सीमित दिखाई देती है. ठेकेदार द्वारा किए काम की जांच नहीं की जाने से सडक निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठ रहे है. जिला परिषद का लोकनिर्माण विभाग की इस ओर अनदेखी हो रही है. ठेकेदार की मनमानी के कारण डोंगरयावली-घोडदेव मार्ग का निर्माण कार्य घटिया हुआ है. यह मार्ग ग्रामीण मार्ग क्र. 15 है.
पूरी सडक गड्ढे में समाई है. काम घटिया होने से ग्रामवासियों में रोष निर्माण हो रहा है. इस काम का गुण नियंत्रक पथक द्वारा जांच कर घटिया काम करने वाले ठेकेदार को ब्लॅक लिस्ट में डालें व इस मार्ग का काम बजट के अनुसार करने की मांग उपसरपंच कांचन कुकडे ने कार्यकारी अभियंता से की है. इसके पूर्व मार्ग की मरम्मत को लेकर आंदोलन किया गया था. जिसके बाद काम शुरु किया गया, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण मार्ग का निर्माण कार्य घटिया किया जाने से इसमें दोषी पाए जाने वाले ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई करें. यदि उक्त सडक का काम पूरा नहीं हुआ तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी वर उपसरपंच कांचन कुकडे ने जिप लोकनिर्माण विभाग को दी है.