विदर्भ

दर्यापुर भूमि अभिलेख कार्यालय में चल रहा मनमाना कामकाज

प्रहार ने दी आंदोलन की चेतावनी

दर्यापुर/दि.2 – स्थानीय भूमि अभिलेख कार्यालय का कामकाज विगत कई दिनों से मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है. जिसके चलते कार्यालय में महत्वपूर्ण काम के लिये आने वाले किसानों व नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भूमि अभिलेख कार्यालय में चल रहे मनमाने कामकाज के खिलाफ अब प्रहारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
दर्यापुर के उपअधीक्षक भूमि कार्यालय में संपूर्ण तहसील के किसान, गांववासी काम के सिलसिले में अपने काम धंधे छोड़कर आते हैं. लेकिन उप अधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय के गैर जिम्मेदाराना काम के कारण एक काम के लिये अनेक चक्कर काटने पड़ते हैं. गत 30 जून को भूमि अभिलेख कार्यालय में 11.45 बजे तक तीन ही कर्मचारी उपस्थित थे. परिसर से अपने काम निमित्त आये किसान, गांववासी घंटों बैठे थे. लेकिन कोई भी कर्मचारी उन्हें प्रतिसाद नहीं दे रहा था. बल्कि वे लोगों को आज आओ कल आओ, 8 दिनों बाद आओ ऐसी भाषा में वापस भेज रहे थे.
यहीं बात प्रहार के जिला प्रमुख प्रदीप वडतकर के ध्यान में आते ही उन्होंने भूमि अभिलेख कार्यालय पहुंच शेष कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की व हाजिरी रजिस्टर का फोटोग्राफ लिया, तब हाजिरी पुस्तक में तीन ही कर्मचारियों की उपस्थिति थी. सचिन वाघ पर उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय का अतिरिक्त प्रभारी कारभार होने से उनकी अ नुपस्थिति में कर्मचारी व अधिकारी इस बात का गैर फायदा लेते हुए मनमानी करने की बात दिखाई दी. हर रोज अनेक किसान व नागरिक चक्कर काटकर निराश हो घर वापस लौट जाते हैं. कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों को कुंभकर्णी नींद से जागने का कोई चित्र दिखाई नहीं देता. शासन की तिजोरी को चूना लगाने का काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रहार के जिला प्रमुख प्रदीप वडतकर ने दी है.

Related Articles

Back to top button