नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 9– किसानों को फसलों को पानी देने 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के कक्ष में अर्धनग्न आंदोलन किया. अधिकारियों द्बारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया.
तहसील के दाभा, लोणी, माहुली चोर, धानोरा गुरव मंडल के किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की तत्काल सहायता मिलने, किसानों को फसल बीमा की रकम तत्काल मिलने तथा जिन किसानों को फसल बीमा की रकम काफी कम मिली है. उनका दुबारा सर्वेक्षण कर सहायता करने की मांग आंदोलनकर्ताओं ने की है. आंदोलन में पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, युवक कांग्रेस तहसील अध्यक्ष दीपक भगत, दीपक सवई, जिला परिषद के पूर्व सदस्य निशिकांत जाधव, विनोद चौधरी, सुनील शिरभाते, मंगेश जोगे, मनोहर बगडे, सचिन रिठे, गौतम सोनोने, मोरेश्वर दिवटे, दिनेश धवस, आशीष चव्हाले, शेख हारून, शिवाजी चव्हाड, रणजीत मेश्राम, सचिन गोफणे, प्रवीण लडे, संजय बसवनाथे, प्रतिक गावनेर सहित तहसील के अनेक किसान शामिल हुए थे.