तिवसा/दि.11 – तिवसा पुलिस थानांतर्गत ममदापुर स्थित एक घर में मौजूद लोगों पर सात आरोपियों द्वारा सशस्त्र हमला किया गया. साथ ही हमले के बाद घर में आग लगाते हुए सभी लोगोें को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास भी किया गया. यह घटना शनिवार की रात घटित हुई. जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हुए है. मामले की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस तुरंत हरकत में आयी और इस मामले में सात आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया. जिन पर एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं भी लगायी गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक ममदापुर गांव में रहनेवाले डोंगरे परिवार के घर पर किसी अज्ञात वजह के चलते गांव में ही रहनेवाले सात लोगों द्वारा सशस्त्र हमला किया गया और डोंगरे परिवार के सदस्यों के साथ जातिवाचक गाली-गलौच करते हुए उन्हेें जान से मारने का प्रयास किया गया. साथ ही घर के आंगन में रखे तुराटी के ढेर को आग लगाते हुए घर को जला देने का प्रयास भी किया गया. इस घटना में सोमेश्वर डोंगरे सहित डोंगरे परिवार का एक अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गया. वहीं घटना के तुरंत बाद ममदापुर गांव के पिछडावर्गीय नागरिकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तिवसा पुलिस थाने में पहुंचकर घेराव करना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से परिसर में काफी तनावपूर्ण स्थिति बन गई. वहीं पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए ममदापुर निवासी पंकज शिरपुरकर, ज्ञानेश्वर शिरपुरकर, विनोद शिरपुरकर, रोशन शिरपुरकर, विपुल डाखोरे, शुभम डाखोरे व रमेश डाखोरे को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके खिलाफ भादंवि की धाराओं सहित एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. इसमें से रोशन शिरपुरकर व रमेश डाखोरे को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया है. वहीं अन्य पांच आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने के आदेश हुए है.
एसपी बारगल पहुंचे ममदापुर
शनिवार की रात घटित इस घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की सुबह जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल सहित ग्रामीण पुलिस के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्होंने हालात का जायजा लेने के साथ ही गांव में स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु दंगा नियंत्रक पथक सहित अतिरिक्त बंदोबस्त को तैनात करवाया. इसके साथ ही वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ताओं ने भी ममदापुर गांव का दौरा करते हुए गांववासियों से शांतता बनाये रखने का आवाहन किया.
- शनिवार की रात ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव ने तिवसा पुलिस थाने को भेट दी. पुरानी आपसी रंजीश के चलते यह घटना घटित होने की प्राथमिक जानकारी सामने आयी है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वरिष्ठाधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच चल रही है.
– रिता उईके
पुलिस निरीक्षक, तिवसा