विदर्भ
अमरावती मनपा आयुक्त के नाम गिरफ्तारी वारंट

नागपुर /दि.7– मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुरी खंडपीठ ने एक शिक्षिका के तबादला प्रकरण में अमरावती मनपा आयुक्त को 10 रुपए का जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर आगामी 19 मार्च को इस प्रकरण की सुनवाई के समय उपस्थित रहने के निर्देश दिये है.
आलिया फरहत नामक शिक्षिका है. वह जिला परिषद की उर्दू शाला में 2006 से कार्यरत है. 29 जून 2017 के शासन निर्णय के मुताबिक अमरावती मनपा की शाला में उसे शामिल करने के लिए 21 जून 2019 को इस शिक्षिका ने आवेदन किया था. इस पर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है. इस कारण संबंधित शिक्षिका ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. न्यायमूर्ति अविनाश घरोटे व अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई हुई. उन्होंने मनपा आयुक्त काफी समय से न्यायालय में उपस्थित न रखने पर वॉरंट जारी किया.