आर्ट, कॉमर्स की छात्राएं भी कर सकती है नर्सिंग कोर्स
इंडियन नर्सिंग कॉउंसील ने दिया था पाबंदी लगाने का प्रस्ताव
नागपुर प्रतिनिधि/दि.३ – महाराष्ट्र नर्सिंग कॉउंसील व पैरॉमेडिकल बोर्ड द्वारा, मान्यता प्राप्त जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिड फायरी) यह अभ्यासक्रम बंद करने का प्रस्ताव इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को भिजवाया था. इस प्रस्ताव में जीएनएम बंद कर बीएससी नर्सिंग अभ्यासक्रम शुरु किया जाए, ऐसा उल्लेख किया था. जिसकी वजह से आर्ट व कॉमर्स शाखा की छात्राओं को नर्सिंग क्षेत्र में आने की पाबंदी थी.
इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल के प्रस्तावों को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने नकार दिया. जिसकी वजह से आर्ट व कॉमर्स की छात्राएं भी अब नर्सिंग कोर्स कर सकती है. महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए यह सबसे बडा माध्यम है. ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं १२ वीं के पश्चात जीएनएम यह कोर्स करने के पश्चात उन्हें सहज ही १२ से १५ हजार रुपए की नौकरी लग सकती है. आर्ट, कॉमर्स की छात्राएं यह अभ्यासक्रम कर अपने पैरो पर खडी रह सकती है.