अरुण गवली की पैरोल हेतु हाईकोर्ट में गुहार
नागपुर/दि.12– मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुख्यात डॉन अरुण गवली ने अभिवचन अवकाश यानि पैरोल मिलने हेतु मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में गुहार लगाई है और अपनी पत्नी के बीमार रहने की वजह बताते हुए जेल से अवकाश मांगा है.
जानकारी के मुताबिक अरुण गवली ने जेल से अवकाश मिलने हेतु पहले विभागीय आयुक्त के पास आवेदन प्रस्तुत किया था. जिसे अदालत द्बारा नामंजूर कर दिया गया. इसके तहत कहा गया कि, यदि अरुण गवली को पैरोल पर छोडा जाता है, तो इससे कानून व व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा पैदा हो सकता है. जिसके पश्चात अरुण गवली ने अपने वकीलों के मार्फत मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में अपील दायर की. जिसमें खुदको पैरोल पर छोडे जाने की मांग की गई है. अरुण गवली द्बारा पेश की गई याचिका पर सोमवार को न्या. विनय देशपांडे व न्या. अमित बोरकर की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई. जिसके बाद हाईकोर्ट में राज्य सरकार को नोटीस जारी करते हुए आगामी 29 अप्रैल तक अपना जवाब पेश करने का निर्देश दिया है. इस समय अरुण गवली की ओर से एड. मीर नगमान अली ने पैरवी की.