विदर्भ

अरविंद घोम बने पाटिल कॉलेज के प्राचार्य

चिखलदरा/दि.03– स्वतंत्र संग्राम सैनिक शिक्षा संस्था कुष्टा बु. द्बारा संचालित अजाबराव काले पाटिल विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय चुर्णी के प्राचार्य के रूप में अरविंद घोम को नियुक्त किया गया है. वे रविंद्र लहाने का स्थान लेंगे. लहाने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए.
लहाने के लिए विदाई समारोह का आयोजन बलराम वर्मा की अध्यक्षता में किया गया. संस्था सचिव सुरेंद्र काले और जिला परिषद के सभी एवं निजी संस्थाओं के सभी मुख्याध्यापक, अध्यापक उपस्थित थे. लहाने और वर्षा लहाने का सम्मानपत्र देकर सत्कार किया गया. सचिव काले ने नये प्राचार्य के रूप में घोम के नाम की घोषणा कर दी. इस समय पत्रकार मंगेश तायडे, नागेश मुंडे, प्रवीण येवले, मारूति पाटनकर, आशीष निंभोरकर, विनोद आलोकार, संदीप आलोकार, अनिल कोल्हे, राजेश वर्मा, गाणुजी बेठेकर, अनिल गायकी, उमेश सुताणे, प्रवीण ठाकरे, देशमुख, कान्हेरकर, किशोर सोलव, दिवाकर अष्टोनकर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने किशोर बोकडे, प्रमोद मुंदाने, देवेंद्र भोरे, भीमराव खंडारे, संजय काले, विठ्ठल मांगे, रमेश धोटे, सुनील भास्कर, जोगी बेठेकर, अरूण भामोदे, वासुदेव अलोकार ने मेहनत की.

Related Articles

Back to top button