विदर्भ

आशा सेविका छाया इंगले व स्नेहा शेवतकर का सत्कार

सरपंच संगठना ने किया कोरोना योद्धा के रुप में सम्मान

वरुड/प्रतिनिधि दि.२ – तहसील सरपंच संगठना द्बारा वाडेगांव की आशा सेविका छाया इंगले व स्नेहा शेवतकर का सम्मानपत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर तहसील सरपंच संगठना के अध्यक्ष सुधाकर दौड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, गांव को कोरोना महामारी से मुक्त करने हेतु दोनो ही आशा सेविकाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है. इनके द्बारा किए गए कार्यो को मेरा सलाम.
इस समय उपसरपंच चिंतामन नागदिवे, ग्राप सदस्या लता नागदिवे, रेखा मांगुलकर, संजना डहाके, प्रवीण काकडे, दुर्गा भगत, प्रमोद बनसोड, ग्राम सेवक राजेश भंडागे, पुलिस पाटिल संगीता गोहत्रे, पटवारी के.एस. गोलवाल, स्वास्थ्य सेवक वी.वी. देशमुख, जिप पूर्व माध्यमिक शाला मुख्याध्यापक राजेंद्र फुसे, आंगनवाडी सेविका पुष्पा कलसकर, वंदना बांबल आदि उपस्थित थे.

  • कोरोना नियंत्रण समिति का गठन

मोर्शी उपविभागीय अधिकारी नितिनकुमार हिंगोले व गट विकास अधिकारी विरेंद्र कनाटे द्बारा जारी किए गए पत्र के अनुसार कोरोना नियंत्रण समिति का गठन किया गया. जिसमें समिति के अध्यक्ष पद पर वाडेगांव के सरपंच सुधाकर दौड का चयन किया गया तथा पुलिस पाटिल संगीता गोहत्रे, ग्राम सेवक राजेश भंडागे, पटवारी के.एस. गोलवाल, स्वास्थ्य सेवक वी.वी. देशमुख, आशा सेविका छाया इंगले, स्नेहा शेवतकर, मुख्याध्यापक राजेंद्र कुसे, आंगनवाडी सेविका पुष्पा कलसकर, वंदना बांबल, को समिति का सदस्य बनाया गया.

Related Articles

Back to top button