विदर्भ

21 जून को पंढरपुर कूच करेगी आषाढी वारी

दो वर्ष के बाद भव्य पालकी यात्रा का संयोग

  • पैदल पालकी वारी का कार्यक्रम जाहिर

पंढरपुर/दि.13 – विगत दो वर्षो से कोरोना के कारण बंद पैदल पालकी वारी को इस वर्ष पुरे उत्साह से शुरू किया जा रहा है. 21 जून को संत ज्ञानेश्वर महाराज का आषाढी पैदल वारी कार्यक्रम घोषित किया गया है. 21 जून को यह वारी पंढरपुर के लिए रवाना होगी. इस वर्ष पालकी समारोह में तिथि बढने से इस पैदल वारी का लोनंद में ढाई दिन तो, फलटन में दो दिन मुक्काम रहेगा. वारकरियों की मांग अनुसार इस वर्ष संस्थान व्दारा वारकरी वाहनों को अधिकृत पास संस्थान व्दारा वितरीत किए जाएंगे ऐसी जानकारी संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी समारोह प्रमुख एड. विकास ढगे पाटिल ने दी.
श्रीक्षेत्र पंढरपुर स्थित संत ज्ञानेश्वर महाराज मठ में आषाढी पैदल वारी पालकी समारोह की नियोजन बैठक हुई. बाळासाहब आरफलकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में श्रीमंत उर्जितसिंह शितोडे, प्रमुख विश्वस्त योगेश देसाई, विश्वस्त डॉ.अभय तिलक, नामदेव महाराज वासकर, श्री विट्ठल रुख्मिणी मंदिर समिति के विश्वस्त ज्ञानेश्वर महाराज जलगांवकर, दिंडी समाज के अध्यक्ष भाउ महाराज गोसावी, सचिव मारोती कोकाटे, बालासाहब रणदिवे, भागवत चौरे, भाउ फुरसुंदिकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button