रिश्वत लेते हुए एएसआई रंगेहाथ धरा गया
रेती के ढुलाई के लिए मांगे थे 14 हजार रुपए

बुलढाणा /दि.24– अकोला के एसीबी के दल ने मलकापुर में बडी कार्रवाई करते हुए बुलढाणा अपराध शाखा के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गजानन देवचंद माली (56) को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई शुक्रवार 23 मई को मलकापुर-नांदूरा रोड पर शिवनेरी ढाबे पर की गई.
जानकारी के मुताबिक एक रेत टिप्पर चालक ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि, बुलढाणा अपराध शाखा का एएसआई गजानन माली उससे अप्रैल और मई महीने में रेत की ढुलाई शुरु रखने को लेकर प्रतिमाह 8 हजार रुपए के मुताबिक 16 हजार रुपए की मांग कर रहा था. अकोला एसीबी के दल द्वारा शिकायत की पुष्टि करने पर यह साबित हुआ कि, एएसआई माली ने समझौता कर 14 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. इसके मुताबिक एसीबी के दल ने शुक्रवार को मलकापुर-नांदूरा रोड स्थित शिवनेरी ढाबे के पास जाल बिछाकर एएसआई माली को शिकायतकर्ता के 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. इस घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.