विदर्भ

टेंभुर्णी-चांदुर रेल्वे मार्ग का डामरीकरण घटिया

ग्रामवासियों ने लोनिवि से की शिकायत

चांदुर रेल्वे/ दि. 8– टेंभुर्णी से चांदुर रेल्वे इस मार्ग का डामरीकरण किया जा रहा है. किंतु यह डामरीकरण कार्य घटिया होने की शिकायत टेंभुर्णी के ग्रामवासियों ने हाल ही में चांदुर रेलवे लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता से की. कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद चांदुर रेलवे से आमला मार्ग का काम शुरु हुआ है. इसमें टेंभुर्णी से चांदुर तक सडक डामरीकरण कार्य को लेकर ग्रामवासियों में नाराजगी देखी जा रही है. डामरीकरण हुए मार्ग की कुछ स्थानां पर गिट्टी उखड रही है. जिसके कारण दुर्घटना होने की आशंका है. कुछ दिनों में बारिश के दिन शुरु होंगे. इसलिए डामर उखडने से होनेवाले खतरे को देखते हुए काम गुणवत्ता का करने की मांग टेंभुर्णी के ग्रामवासियों ने की है. लोनिवि उपविभागीय अभियंता से शिकायत करते दौरान अंकुश खाडे, दुर्गेश शेलके, पवन गरूड, नितीन शेलके, सचिन शेलके, राहुल सुरपान, निखिल सोनकुवर, हर्षद शेलके, मोहन घोडमारे, अमोल राउत, अक्षय ढोरे, जीवन शेलके, गणेश चौके, प्रफुल शेलके, अनिल मेश्राम उपस्थित थे.

Back to top button