विदर्भ

भाजपा सरकार व्दारा नहीं की गई आश्वासन की पूर्तता

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का भाजपा पर हल्लाबोल

वरुड/दि.29 – केंद्र की भाजपा सरकार ने दिए गए आश्वासनों की पूर्तता नहीं की. हर बात पर झूठ बोलना और उस झूठ पर अडे रहना यह भाजपा की फितरत बन चुकी है ऐसा आरोप जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लगाया. भाजपा सरकार व्दारा बढाई गई पेट्रोल, डीजल व जीवनावश्यक वस्तुओं की किमतों का निषेध करने हेतु व किमतों में कमी की जाए इस मांग को लेकर कांग्रेस व्दारा जनजागरण अभियान शुरु किया गया था. जिसमें वरुड तहसील कांग्रेस कमेटी की ओर से वरुड यहां आयोजित जनजागरण अभियान में वे बोल रही थी.
इस अवसर पर हजारों नागरिक व कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे. एड. पालकमंत्री ने आगे कहा कि, पेट्रोल व डीजल की किमतों के साथ जीवनावश्यक वस्तुओं की भी किमतें बढ रही है. जिसे कम किया जाए जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने कहा कि, केंद्र सरकार की गलत नीतियों का फटका आमजनता को सहना पड रहा है. जनता महंगाई की मार से परेशान है पस सभापति विक्रम ठाकरे ने कहा कि सर्वसामान्य जनता के प्रश्नो को लेकर जनजागरण अभियान का आयोजन किया गया है.
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नाना पटोले के मार्गदर्शन में संपूर्ण राज्यभर में कांग्रेस पार्टी व्दारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वरुड तहसील में भी जनजागण अभियान का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर श्रीकृष्ण मंदिर से गुजरी बाजार तक रैली भी निकाली गई.
जनजागरण अभियान में दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक नरेशचंद ठाकरे, कांगे्रस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, जि.प. स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, जि.प. समाजकल्याण सभापति दयाराम काले, प्रदेश युवक कांगे्रस महासचिव तथा वरुड पंचायत समिति के सभापति विक्रम ठाकरे, विनोद पवार, संजय बेलोकार, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दाभाडे, प्रकाश कालबांडे, तहसील अध्यक्ष बाबाराव बहुरुपी, जि.प. सदस्य महेंद्र गहरवार, राजेंद्र पाटिल, सीमा सोरगे, पस उपसभापति चंद्रशेखर अलसपुरे, पस सदस्य तुषार निकम, सिंधु करणाके, कृषि उपज मंडि सभापति अजय नागमोते, खरीदी-बिक्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र पाटिल, सरपंचा अश्विनी दवंडे, उपसरपंच रवि तिखे, डॉ. अरुण लोखंडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button