विदर्भ

ठेकेदारों को राहत का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने दिए संयुक्त बैठक के आदेश

नागपुर/ दि. 12-बकाया नहीं मिलने से परेशान होकर सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ठेकदेारों को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने तत्काल राहत देने का आश्वासन दिया. उन्होंने इस संदर्भ में जल्द बैठक आयोजित कर समस्या का हल करने के निर्देश दिए.
पीडब्ल्यूडी इन दिनों आर्थिक संकट में है. ठेकेदारोें को उनके द्बारा किए गये कार्यो का भुगतान नहीं हुआ. नतीजतन ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया हैं. महाराष्ट्र राज्य ठेेकेदार महासंघ एवं नागपुर ठेकेदार संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को फडणवीस से उनके शासकीय निवास रामगिरी में मुलाकात की. ठेकेदारों ने फडणवीस से समक्ष अपनी व्यथा रखी. फडणवीस ने इस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर को फोन कर समस्या हल करने की पहल करने को कहा.
उन्होंने महासंघ, वित्त विभाग एवं पीडब्ल्यू डी की संयुक्त बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए. फडणवीस ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि ठेकेदारों का 5 फरवरी से काम बंद आंदोलन चल रहा है. उनकी वित्त मंत्री अजीत पवार से समस्या को हल करने के संदर्भ में चर्चा हो चुकी है. जल्द आंशिक राहत प्रदान की जाएगी. महाराष्ट्र कंत्राटदार महासंघ के कार्याध्यक्ष संजय मैद, विदर्भ विभागीय अध्यक्ष सुबोध सरोदे, उपाध्यक्ष रविन्द्र चव्हाण, नागपुर कंत्राठदार संगठन के सचिव रूपेश रणदिवे, सदस्य अतुल कलोती, बिपिन बंसोड व राकेश असाटी उपस्थित थे.

Back to top button