विदर्भ

जलापूर्ति योजना के आश्वासन की वचनपूर्ति

विधायक प्रताप अडसड का प्रतिपादन

  • महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती योजनांतर्गत नई योजना की शुरूआत

धामणगांव रेल्वे/दि.21 – दत्तापुर क्षेत्र के लिए नई जलापूर्ति योजना लायी जायेगी. इस आशय का संकल्प व वचन चुनाव के समय दिया गया था. जिसकी आज पूर्ति की जा रही है. इस आशय का प्रतिपादन विधायक प्रताप अडसड द्वारा किया गया. धामणगांव रेल्वे के दत्तापुर क्षेत्र में महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती योजना अंतर्गत नई जलापूर्ति योजना के तहत पानी की नई टंकी व पाईपलाईन के काम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने उपरोक्त प्रतिपादन किया.
गत रोज नेहरू गार्डन में आयोजीत कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अरूण अडसड, पालिका उपाध्यक्ष देवकरण रॉय, सभापति हेमकरण कांकरीया, मजीप्रा के सहायक अभियंता अजिंक्य वानखडे, अर्जून शेंडे, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत बदनोरे, पूर्व नगराध्यक्ष अर्चना राउत, अभियंता शैलेंद्र मेटे व प्रदीप सहारे आदि उपस्थित थे. इस समय उपस्थितों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के पूर्व विधायक अरूण अडसड ने कहा कि, उन्होंने धामणगांव नगरी को सुजलाम-सफुलाम करने का वचन दिया था और भाजपा हमेशा ही अपने द्वारा दिये गये वचन को पूर्ण करती है. यहीं वजह है कि, विगत 15 वर्षों से क्षेत्र की जनता भाजपा पर लगातार विश्वास जता रही है. इस कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन भाजपा के शहर सचिव अशोक शर्मा ने किया.

Related Articles

Back to top button