विदर्भ

एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर बैंक से निकाले डेढ लाख

वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के एटीएम की घटना

  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतुत

नागपुर/प्रतिनिधि दि.३ – गणेशपेठ इलाके के सेवासदन चौक में वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के एटीएम से क्लोन एटीएम कार्ड बनाकर 2 आरोपियों ने अलग अलग समय पर करीब 1 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिये. बैंक प्रबंधक मनिष मेहता ने गणेशपेठ थाने मे धोखाधडी की शिकायत की है. सहायक पुलिस निरीक्षक शिंदे ने धारा 419, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस के अनुसार गोदरेज आनंदम् सोसायटी, गणेशपेठ निवासी मनिष मेहता (44) सेवासदन चौक, सीए रोड स्थित वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक में प्रबंधक पद पर कार्यरत है. इस बैंक शाखा के बाहर एटीएम मशीन लगी है. इस एटीएम से 17-18 अगस्त के बीच 2 अज्ञात आरोपियों ने करीब 1 लाख 50 हजार रुपए निकाले जाने की घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों की करतुत एटीएम सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने आरोपियों का जल्द सुराग मिलने की संभावना जताई है. बैंक के हिसाब की जांच में एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड का उपयोग कर डेढ लाख ट्राजेंक्शन किये जाने की बात सामने आयी है. यह रकम किस खाते से निकाली गई इसकी पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button