विदर्भ

शादी का प्रलोभन देकर 16 वर्षीय किशोरी पर अत्याचार

गर्भवती किशोरी की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

दर्यापुर/दि.13- शिक्षा के लिए अन्य तहसील से शहर में किराए से रहनेवाली 16 वर्षीय किशोरी को शादी का प्रलोभन देकर पिछले चार माह से युवक ने उस पर अत्याचार किया. इसके चलते पीडिता गर्भवती हो गई. इस प्रकरण में शिकायत दर्ज होते ही दर्यापुर पुलिस ने आरोपी युवक श्यामराव देवराव लुटे (24) को गिरफ्तार कर लिया है.
पीडिता किशोरी शिक्षण निमित्त दर्यापुर शहर में किराए से रहती है. किशोरी को अकेला रहता देख श्याम ने उसके साथ दोस्ती की और यह दोस्ती पश्चात प्रेमसंबंधों में बदल गई. श्याम ने उसे इन संबंधो के चलते शादी का प्रलोभन देकर उस पर अत्याचार किए. इस संबंधो के चलते किशोरी गर्भवती हो गई. यह बात प्रकाश में आते ही पीडिता ने तत्काल दर्यापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी श्याम लुटे को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Back to top button