![crime-against-women-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/08/crime-against-women-amravati-mandal-780x444.jpg?x10455)
प्रतिनिधि/ दि.३
चांदुर बाजार- खेत में लगे सोयाबीन के पौधे क्यों तोडे, इस बारे में फटकार लगाने पर दम्पत्ति को जातिवाचक गालियां देते हुए दराती से हमला किया. इस हमले में दोनों पति,पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना चांदुर बाजार खेत परिसर के तलवेल खेत परिसर में घटी. आरोपी के खिलाफ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अरुण गुलाबराव मालवे का खेत तलवेल में है. पडोस में ही विष्णु रामचंद्र ठाकरे का खेत है. अरुण ने उनके खेत से सोयाबीन के पेड क्यों तोडे, ऐसा कहने पर विष्णु ठाकरे ने जातिवाचक गालिया देते हुए दराती से हमला कर दिया. पत्नी बीच बचाव करने गई तब उसपर भी दराती से हमला कर दिया. इस शिकायत पर चांदुर बाजार पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.